Home
Contact
Update Member
Home
Update Member
Update Notification Details
Title
Photo
Change Photo
Content
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल द्वारा पारित आदेश दिनांक: 23.01.2023 एवं दिनांक: 04.02.2023 के विशेष आम सभा में लिए गये निर्णय के अनुसार कमिटि आफ मैनेजमेंट के कुल निर्धारित 9 सदस्यों में से 5 सदस्यों के कार्य पर रोक है और ए.जी.बिहार से नामित सदस्य की सूचना अप्राप्त है।इस प्रकार कोरम के अभाव में कमिटि आफ मैनेजमेंट की बैठक आहूत नही की जा सकती हैं ।इस प्रस्थिति में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आम सभा की बैठक दिनांक: 23.04.2023 को आहूत हैं । विभिन्न न्यायालयों / विभाग में तथा विभिन्न पुलिस थाना में शिकायत/ प्राथमिकी पर जॉच हो रही हैं अतः सभी संबंधित से अनुरोध हैं कि किसी प्रकार के फ़र्ज़ी बैठक में सम्मिलित होकर जाली दस्तावेज बनाने के आरोपी न बनें । भवदीय अमित कुमार सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन