बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के संविधान के धारा 11 के तहत दिनांक : 4 जून 23 को संपन्न सत्र 2022 -25 के प्रथम वार्षिक आम सभा बैठक में सर्व सम्मति से श्री पारस नाथ राय ( सेवा निवृत जिला न्यायधीश ) की नियुक्ति को सम्पुष्ट करते हुए उनके द्वारा पारित आदेश को अंगीकृत किया गया है। अवैध कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के बैठक के द्वारा अनाधिकार , श्री नवल किशोर सिंह की लोकपाल के पद पर नियुक्ति को दिनांक : 04 फ़रवरी 2023 के विशेष आम सभा के बैठक में रद्द कर दिया गया था , को उसे सर्व सम्मति से सम्पुष्ट किया गया। उनके द्वारा अनाधिकार पारित सभी आदेश / सुनवाई को सर्व सम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया। पारित प्रस्ताव का सत्यापित प्रति सुलभ प्रसंग हेतु संलग्न है। अमित कुमार सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिशन