माननीय लोकपाल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आदेश का अवमानना कर ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ में चुनाव संपन्न नहीं हुआ है जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायदेश का अवमानना है तथा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान के सुसंगत धाराओं का उलंघन है|
दिनांक 04. 06. 2023 के वार्षिक आम सभा में लिए गए निर्णय के अनुपालन में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत शक्ति के तहत जिला में क्रिकेट संचालन हेतु निम्न तदर्थ समिति का गठन किया जाता है जो जिला में क्रिकेट संचालन का कार्य करेगी तथा 45 दिनों के अंदर चुनाव के कार्य को संपन्न कराकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित करेगी|
मोतिहारी जिला किक्रेट संघ तदर्थ कमिटि :-
चेयरमेन : संजय साह
संयोजक : मो. अरमान खान
सदस्य : मो रूस्तम आलम
अमित कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन