माननीय लोकपाल सह नैतिक पदाधिकारी के आदेश के आलोक पूर्व गठित त्रिसदस्यीय समिति BCA के चुनाव दिनांक 25.09.2022 के बाद भंग हो गया था|ज्ञातव्य हो BCA के गेस्ट हाउस से त्रिसदस्यीय समिति के सारे रिकॉर्ड गायब है और तत्त सम्बंधित वाद माननीय नैतिक पदाधिकारी एंव लोकपाल श्री पारस नाथ राय जी सेवनिर्वित जिला न्यायधीश के समक्ष लंबित है|विभिन्न जिला संघो (पूर्ण सदस्यों) से प्राप्त शिकायत के अलोक में BCA के आम सभा दिनांक 04. 06. 2023 में पारित प्रस्ताव के अनुपालन में पूर्ण सदस्यों के मतदाता सूचि के सत्यापन हेतु निम्न त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया जाता है|
अमित कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
नोट :- पूर्ण सदस्यों के चुनाव की वैधता त्रिसदस्यीय समिति दवारा मतदाता सूचि के सत्यापन के बाद ही मान्य होगी|