सभी सम्मानित जिला क्रिकेट संघ/ पूर्ण सदस्य बिहार क्रिकेट एसोसिएसन महोदय , सादर सूचित करना है कि श्री हेम चंद सिरोही ( सेवा निवृत भा० प्र० से०), पूर्व चुनाव आयुक्त बिहार सरकार एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के चुनाव पदाधिकारी द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के उप चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। अवलोकन हेतु संलग्न फाइल डाउनलोड करे। सादर , धर्म वीर पटवर्धन प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मो ० - 9431427071