माननीय लोकपाल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, जस्टिस श्री शैलेश कुमार सिन्हा (पूर्व न्यायाधीश , उच्च न्यायालय,पटना) द्वारा Complaint No- BCA/OMB/04/2024 प्रवीण कुमार बनाम अमित कुमार, सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मे दिनांक 25-09-2024 को उभय पक्षों की सुनवाई के पश्चात अमित कुमार, मानद सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ता द्वारा रखे दलील के आधार पर याचिककर्ता द्वारा दिनांक 30-09-2024 को आहूत वार्षिक आमसभा पर रोक लगाने की मांग तथा अमित कुमार को श्री नवल किशोर सिंह द्वारा हटाए जाने के निर्णय को भी अवैध करार दिया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ता के दलील प्रबंधन समिति (कॉम) की बैठक मे किसी ऑफिस बियरर को हटाने का अधिकार नहीं है तथा 04-02-2023 के विशेष आमसभा (SGM) मे अपदस्थ लोकपाल श्री नवल किशोर सिंह को मानद सचिव अमित कुमार के विरुद्ध पारित आदेश का कानून के नजर मे वैधता नहीं है के आधार पर याचिककर्ता के आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन