bcci-logo


Notifictaion


Posted on 11 March, 2023 03:00 PM || Uploaded by Admin

श्री राकेश कुमार तिवारी , अध्यक्ष (कार्य पर रोक ), बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के द्वारा वेबसाइट , ऑफिसियल ईमेल का दुरपयोग कर कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट में दोषी पाए गए, चार पदाधिकारिओं (दिलीप सिंह ,उपाध्यक्ष ,प्रिय कुमारी संयुक्त सचिव , विकास कुमार -आईसीए नामित पुरुष खिलाडी प्रतिनिधि तथा लवली राज -आईसीए नामित महिला खिलाडी प्रतिनिधि) का भयादोहन कर अनाधिकार, अवैध ,फर्जी कॉम के बैठक दिनांक : 30 दिसम्बर ,2022 (जिसे मानद सचिव द्वारा कोरम के अभाव में पूर्व निर्धारित तिथि 3 जनवरी ,2023 के लिए BCA कार्यालय में बैठक करने हेतु स्थागित कर दिया गया था ) का जाली मिनट्स ऑफ़ मीटिंग उपरोक्त पदाधिकारिओं को अपने घर में बैठाकर हस्ताक्षर कराया गया है और मानद सचिव द्वारा आहूत संवैधानिक बैठक में भाग न लेकर 2 जनवरी ,2023 को पुनः अवैध वेबिनार से बैठक कर केवल अध्यक्ष के हस्ताक्षर से फिर से जाली मिनट्स ऑफ़ मीटिंग तैयार किया गया है। संविधान का अवमानना कर श्री राकेश कुमार तिवारी द्वारा दो पद, अध्यक्ष एवं कार्यकारी सचिव का स्वयं में निहित करने के विरुद्ध दिनांक : 20 सितम्बर ,2022 को नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल द्वारा पारित आदेश में श्री राकेश कुमार तिवारी को कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट में दोषी करार देते हुए कार्यकारी सचिव का पद छोड़ने हेतु आदेश पारित किया है। फिर भी मानद सचिव को प्रभार नहीं देने के लिए आपरधिक साजिस के तहत कार्यकारणी (कॉम ) के चयनित दो पदाधिकारिओं तथा आईसीए द्वारा नामित दो अन्य पदाधिकारिओं के कार्य पर नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल द्वारा दिनांक : 23 जनवरी ,2023 को पारित आदेश में रोक , संयुक्त सचिव द्वारा आहूत विशेष आम सभा जो दिनांक : 29 जनवरी ,2023 को सिवान में प्रस्तावित था ,पर अगले आदेश तक रोक , दिनांक : 04 फ़रवरी ,2023 के विशेष आम सभा में अध्यक्ष के कार्य पर रोक के बाद भी जिला संघों को भ्रम में रखकर दिनांक : 12 फ़रवरी 2023 को सिवान में अवैध बैठक कर अपने विरुद्ध नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल द्वारा पारित आदेश के कारण असंवैधानिक ,अनाधिकार श्री नवल किशोर सिंह के नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल पद पर नियुक्ति कर पुनः पूर्ण सदस्यों तथा पदाधिकिरिओं के विरुद्ध मनमुताबिक आदेश पारित कराने का षड्यंत्र का असफल प्रयास किया गया है, जिसे मेरे द्वारा ईमेल के माधयम सुनवाई नहीं करने हेतु दिनांक : 4 मार्च 23 को अनुरोध किया गया है। फिर भी अवैध नियुक्त लोकपाल द्वारा योशिता पटवर्धन के वाद पर फिजिकल सुनवाई हुई है और एक दिन के अंतराल में सभी अभियुक्त उपस्थित हो गए ,जो पूर्व नैतिक पदाधिकारी के समक्ष करीब 25 दिन पर्याप्त समय के बाद भी उपस्थित नहीं हुए थे। उक्त वाद में मानद सचिव यानि BCA का पक्ष रंजन कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया था ,उनको सुनवाई की सूचना नहीं देना , अवैध नियुक्त नैतिक पदाधिकारी श्री नवल किशोर सिंह से प्रॉक्सी (अभियुक्त के पक्ष में ) आदेश प्राप्त करने का षड्यंत्र प्रतीत होता है। संविधान में अवैध संशोधन करने के असफल प्रयास में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्तओं पर संस्था का करीब 10 लाख रुपया खर्च किया गया है , फिर भी निबंधन रद्द होने का खतरा बरक़रार है ,क्योकि निबंधन विभाग द्वारा गठित जाँच समिति द्वारा सुनवाई की जा रही है। श्री राघवेंद्र कुमार सिंह जी पर अनैतिक दबाव बनाकर उनसे इस्तीफा लेकर , श्री नवल किशोर सिंह जी को आंतरिक वादों का दस्तवेज हस्तांतरित करा कर ( जिनकी नियुक्ति को दिनांक : 04 फ़रवरी ,2023 के विशेष आम सभा द्वारा रद्द कर दी गई है ) विकट स्थिति पैदा कर दी गई है। कॉम का कोरम नहीं है , सभी प्रकार की क्रिकेटिंग समितियाँ पूर्व में ही भंग कर दी गई है। सीईओ के कार्य पर रोक के बाद प्रबधकों की संख्या नगण्य है। इस विषम प्रस्थिति में बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के संविधान ( रूल्स एंड रेगुलेशंस ) के सुसंगत धाराओं तथा माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा प्रदत शक्ति के तहत मानद सचिव द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के वार्षिक आम सभा संलग्न सूचना के अनुसार आहूत की जाती है जिसमे सभी वैध पूर्ण सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। ज्ञातव्य हो की उक्त आम सभा निबंधन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रवेक्षक के उपस्थिति में होना निश्चित किया गया है।

Click Here To Dowanload Notice